UP Board has changed the exam timetable, Hindi exams for high school and intermediate will now be held in different shifts.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने परीक्षा टाइम टेबल में बदलाव किया है। अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की हिंदी परीक्षा अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएगी। 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने परीक्षा टाइम टेबल में बदलाव किया है। अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की हिंदी परीक्षा अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएगी। पहले दोनों परीक्षाएं एक ही पाली में थीं। नया कार्यक्रम जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

18 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित होगी परीक्षा
यूपी बोर्ड की 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। इस बार प्रदेश भर से कुल 52,30,156 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। विशेष बात यह है कि प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 297 बंदी और कैदी भी बतौर वैयक्तिक परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे। इसके अलावा 64 ट्रांसजेंडर छात्र हाईस्कूल में और 15 ट्रांसजेंडर छात्र इंटरमीडिएट में परीक्षा देंगे। जेलों से परीक्षा देने वाले बंदियों की संख्या पर गौर करें तो बरेली से 37, आगरा 31, गाजियाबाद 26, गोरखपुर 25, वाराणसी 21, गौतम बुद्धनगर से 18 और अन्य जिलों से शेष परीक्षार्थी शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर इच्छुक परीक्षार्थी, चाहे वह जेल में हो या विशेष श्रेणी का हो, शिक्षा से वंचित न रहे।

कुल परीक्षार्थियों का विवरण

हाईस्कूल : 27,50,826 परीक्षार्थी
बालक : 14,38,615
बालिका : 13,12,147
ट्रांसजेंडर : 64

इंटरमीडिएट: 24,79,330 परीक्षार्थी

बालक : 13,02,999
बालिका : 11,76,316
ट्रांसजेंडर : 15

अपने दोस्तों को भेजे

Leave a comment