SSC GD Result 2023 : जीडी कांस्टेबल महिला-पुरुषों के लिए कैटेगरी अनुसार कटऑफ जारी, देखें पूरी लिस्ट – ssc.nic.in

SSC GD Constable Cutoff 2023 Category Wise : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 2022 में जीडी कांस्टेबल के 45,284 पदों के लिए भर्तियाँ निकाली थी। जिस के लिए 10 जनवरी 2023 से परीक्षा आयोजन का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है जो कि अभी 14 फरवरी 2023 तक चलेगा। इस बीच लगभग 24 लाख में से आधे से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा दे चुके है और अभी भी लाखों विद्यार्थियों का परीक्षा देना बाकी है। लेकिन अभी से सभी अभ्यर्थियों को SSC GD Constable Exam 2022 Cutoff जारी होने का इंतजार है। इसलिए हम आपके लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022-23 परीक्षा का संभावित कटऑफ लेकर आए है साथ में ये भी बताएंगे कि, वर्ष 2021 का कटऑफ कितना गया था।

2021 में इतना गया था जीडी कांस्टेबल परीक्षा का कटऑफ

जनरल के लिए – 75 से 80
ईडब्ल्यूएस के लिए – 83.66
ओबोसी के लिए – 84.46
अनुसूचित जाति के लिए – 78.49
अनुसूचित जनजाति के लिए – 78.49
ईएसएम के लिए – 57.66

SSC GD Constable 2022 Expected Cutoff Male

जनरल के लिए – 75 से 80
ईडब्ल्यूएस के लिए – 60 से 65
ओबोसी के लिए – 60 से 66
अनुसूचित जाति के लिए – 55 से 62
अनुसूचित जनजाति के लिए – 60 से 68
पूर्व सैनिक उमीदवारों के लिए – 50 से 58

SSC GD Constable 2022 Expected Cutoff Female

जनरल के लिए – 65 से 70
ईडब्ल्यूएस के लिए – 70 से 74
ओबोसी के लिए – 70 से 78
अनुसूचित जाति के लिए – 65 से 72
अनुसूचित जनजाति के लिए – 52 से 60
पूर्व सैनिक उमीदवारों के लिए – 45 से 52

भरे हुए थे 24 लाख से अधिक फॉर्म

बता दें कर्मचारी चयन आयोग (SSC) हर साल सभी राज्यों के लिए जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन कराता है जिस कारण इस भर्ती अभियान के लिए लाखों में आवेदन आते है। बताया जा रहा है इस बार देशभर से 24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए गए। वही परीक्षा में कितने उमीदवार शामिल हुए है ये रिपोर्ट अभी आना बाकी है। क्योंकि अभी परीक्षा कार्यक्रम जारी है जो कि 14 फरवरी 2023 को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद विभाग रिपोर्ट जारी कर बताएगा कि, इस वर्ष जीडी कांस्टेबल परीक्षा में कितने उमीदवारों ने भाग लिया था।

परीक्षा में अबतक पकड़े जा चुके है 7 सॉल्वर

बता दें जीडी कांस्टेबल एग्जाम पर आयोग की कड़ी निगरानी है। इसलिए सॉल्वरों के पकड़े जाने जा कार्यक्रम जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 7 सॉल्वरों को पकड़ा जा चुका है। जो मुख्य अभ्यर्थियों के बदले परीक्षा में बैठे रहे है। पुलिस के पूछताछ करने पर एक सॉल्वर ने बताया कि वह प्रति व्यक्ति 30,000 रुपये लेते है। ध्यान रहे यदि आप भी एसएससी जीडी परीक्षा 2022-23 में शामिल होने जा रहे है तो, पूरी ईमानदारी के साथ परीक्षा दें अन्यता आपके साथ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।Categories

अपने दोस्तों को भी शेयर करे

Leave a Comment