
SSC GD Constable Result 2022, SSC GD Constable Physical Test: कर्मचारी चयन आयोग, SSC ने जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021-22 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आयोग द्वारा जारी नतीजों के अनुसार तकरीबन 3 लाख उम्मीदवारों का चयन अगले राउंड के लिए किया गया है इसमें से 31657 महिला उम्मीदवार हैं. इससे पहले एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक किया गया था, जिसके माध्यम से कुल 25271 पदों पर भर्ती की जानी है.
SSC GD Constable Result 2022: कुल 25271 पदों पर भर्ती की जानी है.
फिलहाल जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास कर ली है उनमें से कई के मन में सवाल है कि आगे की प्रक्रिया क्या होगी एवं उन्हें कैसे अगले राउंड्स के लिए क्वालीफाई करना है. इससे संबंधित जानकारी नीचे दी जा रही है.
बता दें कि लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/ शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) एवं विस्तृत मेडिकल परीक्षण में शामिल होना होगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ निर्धारित है.
पीईटी/ पीईएसटी में उम्मीदवारों के लिए कुछ मानक भी तय किए गए हैं. जिसके अनुसार पुरुष उम्मीदवारों की कम से कम हाइट 170 सेंटीमीटर (एसटी वर्ग के लिए 165 सेंटीमीटर) एवं महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए. साथ ही पुरुष उम्मीदवारों के सीने की चौड़ाई 80 से 85 सेंटीमीटर होनी चाहिए. हालांकि एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 76 से 80 सेंटीमीटर है.