SSC GD Constable Exam State Wise Cutoff 2023 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2023 के खत्म हो है। लेकिन उमीदवारों को अभी से कटऑफ जारी होने का इंतजार है। ताकि वह जान सकें परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर लाने होंगे। इसलिए हम इस लेख के माध्यम से एसएससी जीडी कांस्टेबल राज्य अनुसार कटऑफ की जानकारी देने वाले है। जिससे आपको पता चक जाएगा किस राज्य का कटऑफ कितना रहने वाला है।
Staff Selection Commission (SSC) GD Constable Exam 2023 is over. But the candidates are already waiting for the release of cutoff. So that they can know how many marks they have to get to pass the exam. Therefore, through this article, we are going to give the information about SSC GD Constable State Wise Cutoff. By which you will know that the cutoff of which state is going to be how much.
SSC GD Constable Exam State Wise Cutoff 2023: देखें राज्य अनुसार कटऑफ लिस्ट
जानकारी के लिए बता दें इससे पहले हम एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए कैटेगरी और महिला-पुरुष अभ्यर्थियों के संभावित कटऑफ की जानकारी अन्य लेख में पहले ही दे चुकें आप चाहें तो उन्हें पढ़ सकतें है।
For information, let us tell you that before this, we have already given information about category and possible cutoff of female and male candidates for SSC GD Constable Recruitment 2023 in other articles, you can read them if you want.
SSC GD Constable Exam State Wise Cutoff 2023
मध्यप्रदेश – 27 से 67
उत्तरप्रदेश – 38 से 64
आंध्रप्रदेश – 25 से 40
अरुणाचल प्रदेश – 20 से 30
असम – 25 से 30
बिहार – 30 से 61
चंडीगढ़ – 25 से 55
दिल्ली – 49 से 63
गोआ – 32
गुजरात – 25 से 39
हरियाणा – 54 से 65
हिमाचल प्रदेश – 24 से 43
जम्मू एंड कश्मीर – 20 से 37
झारखंड – 25 से 53
कर्नाटक – 25 से 31
केरला – 25 से 50
लद्दाख – 27 से 42
महाराष्ट्र – 26 से 45
मणिपुर – 30 से 40
मेघालय – 25 से 30
मिजोरम – 20 से 31
नागालैंड – 20 से 34
उड़ीसा – 25 से 47
पांडुचेरी – 31
पंजाब – 25 से 43
राजस्थान – 24 से 62
सिक्किम – 24 से 31
तमिलनाडु – 23 से 30
तेलंगाना – 25 से 39
त्रिपुरा – 20 से 30
उत्तराखंड – 46 से 62
वेस्ट बंगाल – 22 से 46
जाने किस दिन जारी होगी आंसर की
जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022-23 के लिए वर्तमान में परीक्षा कार्यक्रम जारी है। विभाग ने 10 जनवरी 2023 से परीक्षा कार्यक्रम शुरू किया था इसलिए आंसर की परीक्षा कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही सभी राज्य के लिए आंसर की जारी की जाएगी। जीडी कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी 2023 को समाप्त हो जाएगा। परीक्षा समाप्त के 15 दिनों के अंदर कर्मचारी चयन आयोग उत्तर कुंजी जारी कर देगा। यानी उत्तर कुंजी फरवरी 2023 में जारी कर दी जाएगी। परीक्षा में शामिल छात्र एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट से आंसर की चेक कर सकेंगे।
भरे जाएंगे 45,000 से अधिक पद
स्टाफ सेकेक्शन कमीशन इस भर्ती अभियान के द्वारा 4600 से अधिक पदों पर कांस्टेबल की भर्ती करेगा। जिस के लिए बीती तारीख 10 जनवरी 2023 से परीक्षा शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि, इस वर्ष जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 20 लाख छात्र शामिल होंगे। परीक्षा का आयोजन देश के अलग – अलग राज्यों के 13 जिलों में बनाये गए 61 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। वही परीक्षा पर आयोग की कड़ी निगरानी है इसलिए एक के बाद एक सॉल्वर को दबोचा जा रहा है।
मार्च अप्रैल में जारी हो सकतें है परिणाम
जैसा कि एग्जाम 14 फरवरी 2023 को समाप्त हो जाएंगे वही फरवरी के अंत तक उत्तर कुंजी जारी कर दी जाएगी। इस हीसाब से हो सकता है आयोग अप्रैल या मार्च में परिणाम जारी कर दे। हालांकि ये सिर्फ एक अनुमानित तिथि है इसलिए सभी अभ्यर्थियों को रिजल्ट और अन्य जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर निगह बनाये रखने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आप हमारे नीचे दिए गए ग्रुप को जॉइन कर के भी नौकरियों से जुड़ी ताजा अपडेट पा सकतें है।