PM Kisan 13th Kist 2023 : आपको बताया जाएगा कि आप अपने गांव की पीएम किसान की लिस्ट को किस प्रकार से देख सकते हैं. आप अपने राज्य हैं जिले तहसील और गांव के माध्यम से अपने गांव के किसानों की लिस्ट को देख पाएंगे उस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं आपको इस लेख में पूरी जानकारी दी जाएगी.
जिसके माध्यम से आप चेक कर पाएंगे अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है और आपकी किसान क़िस्त आती है तो इससे कोई भी परेशानी वाली बात नहीं है. परंतु आप यह जान सकते हैं कि आपके गांव में और कितने किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त होता है.
यह जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़िए.
इसके लिए आपको गूगल से बोलना है “पीएम किसान वेबसाइट खोलो” जैसे आप इतना बोलेंगे तो गूगल आप के सामने जिस तरीके से आपको नीचे वेबसाइट की लिंक दी गई है किसान खोलकर दे देगा आपको वहां पर Beneficiary List वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा कि आपको नीचे चित्र में दिखाया गया है
जैसे आप Beneficiary List पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने तो आपके सामने दूसरा ऑप्शन आएगा वहां पर आपको क्रम से
State * District * –Select District– Sub-District * –Select Sub District– Block * –Select Block– Village *
राज्य जिला –जिला चुनें– उप-जिला -उप-जिला चुनें– ब्लॉक -ब्लॉक चुनें– गांव *

सभी को चुन लेना है जैसे आप सभी को चुन लेते हैं सुनने के बाद चित्र में दिखाया गया है Get Report वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिएगा. आपके सामने आपके गांव की लिस्ट आ जाएगी जिसमें आप अपने नाम को देख सकते आपको है जानकारी पसंद आए तो इस जानकारी को दूसरे किसान भाइयों के साथ में साझा करें.
