यूपी बोर्ड गणित मॉडल पेपर : 21 फरवरी 2023 को कक्षा दसवीं के छात्रों का गणित का पेपर है। गणित विषय को बहुत से छात्र बहुत कठिन मानते हैं अधिकतर छात्रों को इस विषय में असफल होने का डर बना रहता है परंतु यह विषय अभ्यास के द्वारा कठिन से सरल बनाया जा सकता है इसके लिए छात्रों को अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करना चाहिए जिसके कारण वह अपने पेपर को आसानी से हल कर सके आप जितना अधिक अभ्यास इस पेपर का लिखने के माध्यम से करेंगे उतना ही अधिक आपको यह आसान लगेगा है। आपको अपने प्रश्नों को बार-बार बिना कहीं से देखे बिना हल करने का प्रयास करना है।
गणित के प्रश्न पत्र में क्या आएगा
छात्रों को पूरे वर्ष पढ़ने का अवसर मिलता है यह सभी छात्रों पर निर्भर करता है वह अपने समय को किस प्रकार व्यतीत करते हैं। कुछ छात्र अपनी तैयारी सत्र के प्रारंभ से ही शुरु कर देते हैं जिसके परिणाम स्वरूप उनका अच्छा रिजल्ट प्राप्त होता है परंतु कुछ छात्र सिर्फ अपने दिमाग में यह बैठा कर रखते हैं हमको कुछ ऐसा मिल जाए जो प्रशन पत्र में अवश्य आए वह इंपॉर्टेंट क्वेश्चन को ढूंढने में लग जाते हैं। आपकी परीक्षा में कुछ भी पूछा जा सकता है जो आपकी पुस्तक में उल्लेखित है आपको बस पेपर पेटर्न का अभ्यास करना होता है। छात्रों की सुविधा के लिए प्रश्नपत्र में स्वयं से सिलेक्ट करने के लिए जिनमें कुछ प्रसन्न फालतू होते हैं जो भी आपकी याद हो आप उनको हल कर सकते हैं।
कक्षा दसवीं गणित के पेपर में क्या आयेगा ।
कक्षा दसवीं के गणित के पेपर में 70 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे आपको 3 घंटे 15 मिनट का टाइम मिलेगा जिसमें आप के प्रारंभ के 15 मिनट प्रश्नपत्र को पढ़ने के लिए दिए जाएंगे बाकी समय में आपको अपने प्रश्न पत्र को हल करना है आपको इसमें खंड अ में 20 अंकों के बहुविकल्पीय प्रशन मिलेंगे जिनको आपको वह मार्कशट पर विकल्प चयनित करके हल करना है अगर आप और मार्कशीट पर व्हाइटनर या किसी भी गलत प्रशन को मिटाने के लिए कुछ अलग तरीका इस्तेमाल करते हैं तो आप इसमें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
50 अंकों के प्रश्न पत्र को आपको अपनी कॉपी में लिख कर हल करना है जिसमें आपके खण्ड ब में प्रशन 1 में 6 सवालों को हल कर रहा है जो 12 अंकों के होंगे। प्रशन 2 में आपको किन्हीं पांच प्रश्नों को हल करना है जो आपके 20 अंको के होंगे। प्रसन्न 3 से 5 तक आपके लिए प्रत्येक 6 अंकों का एक प्रसन्न होगा और प्रत्येक प्रश्न में आपको दो प्रशन दिए जाएंगे जिनमें से आपको एक को हल करना है कुल मिलाकर आपको इन तीन प्रश्नों को हल करने के लिए 18 अंक दिए जाएंगे।
छात्रों के लिए पेपर में दिए गए सामान्य निर्देश।

Article category | UP Board Hindi Model Pepar |
Official website | upmsp.edu.in |
कक्षा 10वीं गणित मॉडल पेपर | 👉 यहां क्लिक करें |
कक्षा 12वीं गणित मॉडल पेपर | 👉 यहां क्लिक करें |
परीक्षा की तारीख | 16 फरवरी 2023 |
बोर्ड का नाम | माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश |
गणित के पेपर को कैसे हल करे ?
गणित के पेपर को आप इसका फोटो कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आसानी के साथ हल कर सकते हैं।
बहुविकल्पी प्रश्नों को कैसे हल करें ?
जैसा की आप सभी छात्र जानते हैं कक्षा दसवीं के कक्षा दसवीं के बोर्ड के पेपर में आपके 20 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं। जिनको आप को हल करके ही प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करनी है अगर आपको बहुविकल्पी प्रश्न हल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप उसको छोड़ सकते हैं। इस पर आप अपने समय को नष्ट न करें परंतु आपको बहुविकल्पी प्रश्न को जरूर करना चाहिए चाहे आप उसके गाल उत्तर को सेलेक्ट क्यों ना करके आए और उत्तर प्रसन्न का उत्तर ओएमआर शीट में जरूर भरना है। इन प्रश्नों को आप को शुरू के ही 30 मिनट में कर लेना चाहिए ।
2 अंकों के प्रश्न को किस प्रकार से हल करें ?
प्रश्न संख्या 2 में आपको कुल मिलाकर 6 प्रश्न देखने को मिलेंगे जो आपके 12 अंकों के होंगे इन प्रश्नों को आप कम समय में हल कर सकते हैं क्योंकि यह प्रश्न हल करने में आसान होते हैं और इनका सॉल्यूशन छोटा होता है इन प्रश्नों को आप 20 मिनट के अंतर्गत हल करने की कोशिश करें आपको जो प्रशन नहीं आता है तो आप उसको 2-3 मिनट का समय देकर हल करने की कोशिश करें अगर प्रशन हल नहीं होता है तो उसको बाद के लिए छोड़ दें इन प्रश्नों में से आपको सभी प्रश्नों को हल करने की कोशिश करनी चाहिए परंतु इन प्रश्नों पर समय को बिल्कुल नष्ट ना करें।
4 अंको के प्रशन को किस प्रकारहल करे ?
प्रश्न संख्या 3 मैं आपको 6 प्रशन देखने को मिलेंगे जिनमें से आपको किन्हीं पांच प्रश्नों को हल करना है। जिसके लिए प्रत्यक प्रश्न को हल करने पर 4 अंक दिए जाएंगे। इन प्रश्नों को हल करने पर आपको कुल 20 अंक मिलेंगे यह मध्यम प्रकार के प्रश होते हैं। इनको करने में 4 से 5 मिनट का समय लग सकता है अगर आपका इन किसी में 5 से 10 मिनट का समय देने के बाद भी प्रसन्न हल नहीं होता तो आप इस प्रकार के प्रशन को छोड़ सकते हैं परंतु बाद में समय बचे तो हल कर कीजिएगा कुल मिलाकर आप इन प्रश्नों को 25 से 30 मिनट के अंदर कर लीजिएगा।
6 अंको के प्रशन को किस प्रकार से हल करें ?
इन प्रश्नों में आपसे एक ही प्रश्न के अंतर्गत और सारे फार्मूला या कांसेप्ट का यूज़ कराया जाता है यह प्रश्न आपसे जहां तक हल होते हैं वहां तक इनको हल कर दीजिएगा आपको उसी आधार पर अंक दिए जा सकते हैं परंतु इन प्रश्नों को आप सावधानीपूर्वक और समय लाकर हल करें अगर आप बहुविकल्पी प्रश्न औरतों के प्रश्नों को शुरू कर डेढ़ घंटे में समाप्त कर देते हैं तो आपको इस प्रश्न को हल करने के लिए डेढ़ घंटे का समय बच जाएगा इनको आप शांत मन से बहुत ही आराम से सावधान कर सकते हैं इन प्रश्नों को आप को हल करने की कोशिश अवश्य करनी चाहिए यह प्रशन थोड़े हार्ड होते हैं परंतु छात्र ने कुछ दूरी तक हल कर सकते हैं जहां तक भी आपसे बात अग्निबाण कीजिएगा उसी के आधार पर आपको अंक मिलेंगे।
जो भी आपको आता है आप उसको सबसे पहले हल कीजिएगा बाकी जो नहीं आता है उसमें बाद में समय नष्ट कीजिएगा जो भी आपका समय बच जाए।
Math Board Exam Preparation Tips: अगर आप मैथ्स में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं, तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि एक तरह के ज्यादा से ज्यादा सवाल सॉल्व करें.
Math Board Exam Preparation Tips: देश भर में अलग-अलग राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. छात्र परीक्षा की तैयारी में जोरों-शोरों से लगे हुए हैं. हाल ही में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं. ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इसी समय से अपनी आगे की तैयारी को सब्जेक्ट के अनुसार बांट लें, यानी मैथ्स के लिए अलग दिन, साइंस के लिए अलग दिन. हालांकि, आज हम आपके लिए मैथ्स की परीक्षा से जुड़े कुछ अहम टिप्स लेकर आए हैं. आप इन टिप्स को फॉलो कर आने वाली मैथ्स की परीक्षा में आसानी से 95% से अधिक स्कोर कर पाएंगे.
1. सभी फॉर्मूले एक जगह पर लिख लें
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसमें प्रिंसिपल और फॉर्मूले का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन पूरी बुक में इतने सारे फॉर्मूले होते हैं कि उन सब को याद रखना काफी मुश्किल हो जाता है. इसलिए आप इन फॉर्मूले को कहीं एक जगह नोट करके लिख लें. इससे आपको रिवीजन करते समय आसानी होगी और आपको साथ ही साथ ये फॉर्मूले याद भी हो जाएंगे.
2. किसी भी टॉपिक को ना छोड़ें
इसके बाद आपके लिए सबसे जरूरी चीज है कि आप किसी भी टॉपिक को परीक्षा के लिए जाने से पहले ना छोड़े. अगर आपको कोई टॉपिक मुश्किल लगता है, तो आप उन टॉपिक्स की एक लिस्ट बना लें और उन टॉपिक्स का अलग से रिवीजन करें. इन टॉपिक्स की रिवीजन के लिए आप अपने टीचर्स की मदद भी ले सकते हैं.
3. उदाहरण के जरिए करें कॉन्सेप्ट क्लियर
अगर आप मैथ्स में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं, तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि एक तरह के ज्यादा से ज्यादा सवाल सॉल्व करें. इसके लिए आप बुक में दिए गए उदाहरण (Example) की मदद ले सकते हैं. एक तरह के ज्यादा से ज्यादा सवाल सॉल्व करने से आपको कॉन्सेप्ट की पूरी समझ हो जाएगी, जिससे आप परीक्षा में किसी भी तरह का सवाल हल कर पाएंगे.
4. नोटस जरूर बनाएं
वैसे तो मैथ्स की तारी के समय आपको लगातार सवालों को सॉल्व करना होता है, लेकिन कुछ थ्योरम और सवाल ऐसे होते हैं, जो परीक्षा में हर साल पूछे जाते हैं. ऐसे में आपको इनके नोट्स जरूर बनाने चाहिए. परीक्षा के दिन इनसे काफी मदद मिलती है.